पलवल: पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में गदपुरी थाना पुलिस ने 19 अक्टूबर को गांव जनौली में हुए जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है। मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
गदपुरी थाना अंतर्गत चौकी बघोला प्रभारी उप निरीक्षक हरद्वारी लाल ने बतलाया कि मामले में जनौली गांव निवासी कुलदीप ने दी शिकायत में कहा कि 19 अक्टूबर की रात उसका छोटा भाई अनिल गांव की चौपाल पर बैठा था। उसी दौरान गांव का ही निवासी जितेंद्र चौपाल पर आकर अनिल के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी पक्ष से आशीष, समय सिंह, कुणाल उर्फ सागर, विष्णु, अंकुर, लोकेश, सुखी राम, शारदा व अमर सिंह हाथों में कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे की सरिया सहित अन्य धारदार हथियार लेकर आए और आते ही अनिल पर हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर वह उसके पिता त्रिलोक चंद, छोटे भाई प्रहलाद व रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने सभी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को वे गाड़ी में अस्पताल जाने लगे, तो आरोपियों ने पीछा कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसके पिता त्रिलोक, भाई प्रहलाद व अनिल को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी चौकी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर की जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित त्रिलोकचंद को लगी चोटों को डॉक्टर साहब ने प्राण घातक बतलाया। इस मामले में गत दिनांक 12 दिसंबर को गांव जनौली निवासी लोकेश आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
प्रभारी चौकी ने आगे बताया कि आज दिनांक 17 जनवरी को ASI विनीत के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी एवं डंडा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव जनौली निवासी जितेंद्र एवं सुखीराम के रूप में हुई। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया। मामले फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।