गुरुग्राम उपायुक्त ने श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों के साथ मनाया विश्व श्रवण दिवस

गुरूग्राम ( अतुल्य लोकतंत्र ): गुरुग्राम के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने कहा जो बच्चे बोल व सुन नही पाते उनकी पहचान की प्रक्रिया जल्द अमल में लाई जानी चाहिए ताकि उनको सही समय पर इंडियन साइन लैंग्वेज की शिक्षा व उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। वे आज विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर गुरूग्राम के श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित थे। उपायुक्त इस कल्याण केंद्र के चैयरमेन भी हैं।

श्री यादव ने केन्द्र के संस्थापक डा. बी एन चक्रवर्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि हमारी कोशिश यही रहनी चाहिए कि कैसे हम जल्दी से जल्दी ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें संकेत भाषा में शिक्षित करें। आज नवजात शिशुओं की डिलीवरी सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में हो रही है, ऐसे में कहीं पर भी लापरवाही की गुंजाइश कम ही है लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर एक ऐसी पॉलिसी बनाई जाए कि जन्म के कुछ दिन बाद सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऐसे बच्चों की जांच का एक दिन निर्धारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण होस्टल को बंद रखा गया था। इसके चलते सभी बच्चें केंद्र पर अपने घरों से ही आवाजाही कर रहे थे। ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि परिवहन विभाग के साथ बात कर, निजी स्कूलों की तर्ज पर इनको पिक एंड ड्राप की सुविधा प्रदान की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि आज इस श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र के बच्चे विभिन्न प्रतियोगी श्रेणियों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस केंद्र में मिल रही सेवाओं व सुविधाओं में बढ़ोतर कर इसे राष्ट्रीय स्तर का सबसे बेहतरीन केंद्र बनाया जाए।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में विश्व श्रवण दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी दिवस को मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि उसके प्रति समाज में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले किसी भी श्रवण एवं वाणी निशक्तजन को असुविधा ना हो,इसके लिए उन्होंने गुरुग्राम जिला में सभी 38 स्वास्थ्य केंद्रों में इंडियन साइन लैंग्वेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त ने कार्यक्रम के उपरांत कल्याण केंद्र में बनाए गए डिजीटल साईन लैंग्वेज लैब तथा अर्ली इंटरवेंशन सैंटर का भी निरीक्षण किया और इनकी मदद से श्रवण एवं वाणी निशक्तजनों को दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। डीसी ने केन्द्र में शिक्षारत विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को भी देखा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि कल्याण केन्द्र में निशक्तजनों द्वारा तैयार उत्पादों की मार्किटिंग कर इसकी सेल में बढ़ोतरी की जाए। इस दौरान उन्होंने विश्व श्रवण दिवस से संबंधित पेंटिंग व रंगोली बनाने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर केन्द्र के बधिर प्रशिक्षक दीपक द्वारा पेंटिंग से बनाई गई श्री निशांत कुमार यादव की फ़ोटो भी भेंट की गई।
इस अवसर पर गुरूग्राम की उप सिविल सर्जन डॉ ईशा नारंग, डॉ सारिका , संस्था के एग्जीक्यूटिव मैम्बर शरद गोयल , केन्द्र की असिस्टेंट डायरेक्टर डा. सीमा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।