Palwal / थाना हसनपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार एसपी पलवल वरूण सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे मोहम्मदपुर गांव में हुए मारपीट मामले में हसनपुर थाना पुलिस ने एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
थाना हसनपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार मामले में शिकायतकर्ता दयाचंद शर्मा ने शिकायत दी थी कि गांव के सरपंच युग पुरुष और उसके पिता भूपराम पाठक ने बलिदानी दिनेश शर्मा की श्रद्धांजलि और अंतिम संस्कार पर हुए खर्च के लिए उनसे 52 हजार रुपये लिए थे, लेकिन भूपराम पाठक ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये मिले हैं। इसके बाद, दयाचंद शर्मा ने 22 सितंबर को 52 हजार रुपये के लेनदेन का पूरा ब्योरा पेश किया। इससे सरपंच और उसके स्वजन उनसे रंजिश रखने लगे।
शिकायतकर्ता के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोहम्मदपुर गांव का नाम उनके पुत्र दिनेश शर्मा के नाम पर रखने की घोषणा की थी। इसको लेकर भी सरपंच पक्ष लगातार विरोध कर रहा था। दयाचंद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरपंच पक्ष द्वारा लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही थीं। इस विवाद को लेकर बीती सोमवार रात को भूपराम पाठक, हेमदत्त पाठक, सुरेश, कृष्ण, बालादेवी, भूपेंद्र, जुगेंद्र, नारायण, अनिल, सोनू, लखन, दिनेश, हरी ओम, प्रीति समेत 24 नामजद लोगों ने उनके घरों पर लाठी, डंडे, फरसे से हमला कर दिया। हमलावरों के पास अवैध हथियार कट्टा और पिस्तौल भी थी। इस हमले में सत्यवीर, शिवम और मोहित, रेखा देवी, जसवंती, धर्म प्रकाश, मुन्नी देवी, कल्याण और रेखा घायल हो गए थे।
एसएचओ हसनपुर ने कहा कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दिनांक 24 सितम्बर को वारदात में शामिल एक महिला आरोपी सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे सुरेश, हरिओम पुत्र माणकचंद, कृष्ण, दिनेश,लख्मीचंद, हरिओम पुत्र मोमराज, भूपेंद्र एवं अनिल शामिल है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अलग से नियम अनुसार निवारक कार्यवाही भी की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल है तथा पुलिस पुरी चौकसी बरत रही है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती भी की गईं है। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

