Palwal / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार चंद्र मोहन पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 6 जनवरी 2025 को एवीटी हथीन पुलिस प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर की टीम ने देशी पौना/बन्दुक एवं एक कारतूस अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर के अनुसार गत दिनांक 6 जनवरी को सहायक उप निरीक्षक उपदेश कुमार अपनी टीम के साथ बराये गस्त क्राईम पडताल उटावड चौक मोजुद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मुकीम पुत्र इकबाल निवासी उटावड़ जिसके पास अवैध हथियार है वह किसी के इंतजार में उटावड हथीन रोड नाले के पास बैठा हुआ है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौका पर दबीश देकर युवक को काबु किया। काबू किए गए युवक की तलाशी में देशी पौना/बन्दुक एवं एक कारतूस मिला । बरामद असला बारे आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका । अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना उटावड में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर बरामद अवैध हथियार के स्रोत का पता लगाने हेतु सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार,आगामी जाँच इकाई द्वारा आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।