पलवल ( मुकेश बघेल) जिला प्रशासन व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पलवल जिला शाखा द्वारा पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव में शिरकत करते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारना जरूरी है। बाल महोत्सव एक ऐसा मंच है जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे बड़े लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। परिषद बच्चों को हर साल उनकी छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। इसका लाभ बच्चों को लाभ उठाना चाहिए और प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानना आसान है। इसके लिए उन्हें संगीत और कला जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर बच्चे में होती है पर जरूरत है उसे तराशने की।
अभिभावक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को न चलाने दें मोटर साइकिल व अन्य वाहन : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता को सुरक्षित, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन कृतसंकल्प है। अभिभावकों को चाहिए कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोटरसाइकिल या अन्य वाहन न चलाने दें। वाहन चलाते समय ट्रेफिक नियमों का पालन करें। मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट और गाड़ी चलाते समय सीट बैलेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए ड्राइविंग करना न केवल अवैध है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
देश के जिम्मेदार नागरिक बनें : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि बच्चे मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें। किसी भी अनाधिकृत वेबसाइट या अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, बैंक विवरण साझा न करने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर देने को कहा। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने सहित महिलाओं को महिला अपराधों बारे जागरूक किया और किसी भी प्रकार की मदद के लिए डायल 112 हेल्पलाइन, पुलिस विभाग व उनके नंबर पर कॉल करने का आह्वïान किया। किसी भी आपात स्थिति जैसे महिला उत्पीडऩ, सडक़ दुर्घटना, झगड़ा या किसी अपराध की सूचना तुरंत डायल पर 112 करें। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, साइबर सुरक्षा अपनाएं, नशा मुक्त जीवन जीएं और किसी भी आपात स्थिति में बिना देर किए डायल 112 पर संपर्क करें।
बच्चों ने कैनवास पर उकेरे प्रतिभा के रंग :
चार दिवसीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से बाल महोत्सव में चार चांद लगा दिए। एसएनडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘सिंपल बाणा-सिंपल खाना…जय हरियाणा-जय हरियाणा…’ नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों ने देश के महापुरुषों के चित्र बनाकर कैनवास पर अपनी प्रतिभा के रंग उकेरे। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की सराहना करते हुए बच्चों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। जिला स्तरीय बाल महोत्सव में विजेता रहे प्रतिभागियों को 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

