Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ) मुकेश बघेल / टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम. वर्ल्ड स्कूल में 1जुलाई, 2023 को एमबीबीएस के लिए नीट व आईआईटी के लिए जेईई में गत वर्ष तथा इस वर्ष उत्तीर्ण हुए छात्रों का ‘रोड शो’ के माध्यम से भव्य अभिनंदन किया गया तथा शानदार विजय उत्सव मनाया गया, जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रबंधक श्री अनिल भारद्वाज, सह प्रबंधक श्री गिरीश भारद्वाज तथा प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल भारद्वाज ने किया। विद्यालय की छात्रा कीर्ति कंसल ने नीट की परीक्षा में 700 अंक लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
आयुष शर्मा ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 901 प्राप्त करके विद्यालय को टॉप किया है इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत सारे विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं को तीन किया है इन छात्रों की इस परिणाम को देखकर विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों की खुशी का ठिकाना ना रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी उत्तीर्ण छात्रों व अभिभावकों को इस विजय उत्सव में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम प्रबंधक समिति के सदस्यों व शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण छात्रों व उनके अभिभावकों का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया तथा हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह पलवल जिले के इतिहास में पहली बार हुआ है कि छात्रों का अभिनंदन विजय उत्सव मना कर किया जा रहा है। प्रबंधक श्री अनिल भारद्वाज ने विजय उत्सव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा राजकीय उच्च विद्यालय से मीनार गेट व बस स्टैंड आदि जगहों से पूरे मान-सम्मान, गाजे बाजे व ढोल का नाद करते हुए निकाली गई। नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर कोई खुशी से झूमता नज़र आ रहा था। सभी छात्र शिक्षकों को विश्वास दिलाते हुए नज़र आ रहे थे कि वे भी पूरे जोश, उत्साह व लगन के साथ पढ़ाई करेंगे तथा अगले वर्ष अपनी जीत का परचम लहराएँगे। अन्य अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों ने नाच-गाकर यात्रा का स्वागत किया तथा छात्रों को बधाई दी व फूलमाला पहनाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। के.सी.एम.ग्रुप की सभी शाखाओं के अध्यापकों ने भी इस विजय उत्सव यात्रा में भाग लिया। चारों ओर विजय, हर्ष और उल्लास का माहौल था। इतनी धूप व गरमी भी छात्रों के कदमों को रोक नहीं पा रही थी। प्रबंधन समिति ने छात्रों, अभिभावकों व अपनी पूरी टीम को बधाई दी, जिनके अथक प्रयासों से बच्चों ने नीट व आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तीर्ण छात्रों ने भी अपनी खुशी का इज़हार करते हुए बताया कि उनकी परीक्षा की तैयारी का समय बहुत कठिन था, लेकिन उन्हें अपनी मेहनत और आत्मविश्वास पर भरोसा था कि वे परीक्षा उत्तीर्ण करके ही रहेंगे। बच्चों की खुशी में अभिभावकों की खुशी दुगनी हो रही थी।
उन्होंने प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय का पूरा सहयोग करेंगे। छात्रों व अभिभावकों के लिए विद्यालय की ओर से जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई। प्रबंधन समिति ने बताया कि उनका नारा है ‘एक सोच एक लक्ष्य’ और वे इसी के साथ हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे तथा पलवल जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना कर ही रहेंगे।