Palwal/ धानुका एग्रीटेक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में आज गेहूं और सरसों की खेती के लिए एकीकृत दृष्टिकोण विषय को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का शुभारंभ बागवानी विभाग हरियाणा के पूर्व निदशक डॉ बी एस सहरावत ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम में 60 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर दीपक वर्मा , राजेश कुमार विजय कुमार, जितेंद्र कुमार , डॉ साधना चौहान, डॉक्टर हिमानी गौतम, लोकेंद्र कुमार, प्रोग्रेसिव फार्मर भी मौजूद थे, कार्यशाला मैं किसानों को उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी, किसानों को फसलों में होने वाले रोग एवं खरपतवार प्रबंधन के लिए रणनीतियों और उनके उपाय बताए गए ,
डॉ बी एस सहरावत ने किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि किसान आधुनिक तरीके से खेती करें और अपनी आमदनी को बढ़ाएं, प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों के लिए योजनाएं बनाई गई है, किसान उनका लाभ उठाएं, कार्यशाला के दौरान किसाको को उच्च गुणवत्ता वाली बीज किट भी प्रदान की गई.