Palwal/ पलवल जिला, ब्लॉक पलवल के गाँव महेशपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से जल संरक्षण व पानी की गुणवत्ता जांच के विषय में जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की तरफ से खंड समन्वयक संजय कुमार ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्य अध्यापिका सरला देवी ने की । खंड समन्वक संजय कुमार ने बच्चों को जल संरक्षण, बरसात के मौसम में छतों के जल का संरक्षण, FTK द्वारा पानी की शुद्धता व गुणवत्ता, जलजनित बीमारियों, सही पोषण, स्वच्छता अपनाने, खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, खुले चल रहे नलों पर टूंटी लगाने की जानकारी दी गई ।
एफटीके किट द्वारा पानी में बैक्टीरिया जांच ,क्लोरीन , टीडीएस ,टेस्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई पानी सम्बंधित शिकायत के निवारण हेतु टोल फ्री न. की जानकारी दी गई । इस मौके पर स्कूल स्टाफ अध्यापिका सुनीता मैडम संदीप कुमार उपस्थित थे ।