पलवल । पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस ने जिला पुलिस के 44 हैड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है इसलिए ईमानदारी, अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें ।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डयूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें।