गुलशन खट्टर जी की आत्मिक शांति के लिए बाल कल्याण परिषद नूंह में रखा गया मौन

मुख्यमंत्री के भाई गुलशन के निधन पर बाल कल्याण परिषद नूंह ने जताया शोक।

ईश्वर से गुलशन जी की आत्मिक शांति के लिए की प्रार्थना-प्रवीण अत्री

नूंह। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के छोटे भाई गुलशन खट्टर जी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में गुलशन खट्टर जी स्वर्ग सिधार गए हैं। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वे बेहद नेक व मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका जीवन सादगी से भरा हुआ था। लोगों से उनका आत्मिक जुड़ाव रहता था। प्रदेश भर में जिला बाल कल्याण परिषद में मुख्यमंत्री के छोटे भाई के निधन पर उनके आत्मिक शांति के लिए दो मिनट मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री स्टाफ के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video