पलवल/ जिला पलवल पुलिस के मीडिया नोडल अधिकारी डी0एस0पी0 पलवल दिनेश यादव ने प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व इंचार्ज विशेष काईम युनिटों को अवैध तथा गैर कानूनी अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने के लिये सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। एस पी महोदया के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे जिला पुलिस जहां अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही हैं वहीं अपराधियों पर नकेल भी कसी है जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2023 की तुलना में अब तक के हत्या, जानलेवा हमला, लूट-डकैती,मारपीट, सडक दुर्घटना आदि संगीन अपराधों सहित कुल अपराध में 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई है। इसके अलावा अवैध कारोबारों मे संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त, सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने बारे आरोपी, अवैध हथियार धारक व सप्लायर तथा ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कड़ा प्रहार किया है। साथ ही यातायात नियमो की अवहेलना करने वालों को यातायात का पाठ पढाते हुये करोडों रूप्ये का राजस्व जुर्माना भी किया गया है।
2023 और 2024 के जनवरी और फरवरी माह के आंकड़ों पर आधारित तुलनात्मक मुख्य उपलब्धियों के विवरण पर एक नजर-
डीएसपी पलवल श्री दिनेश यादव ने बताया की वर्ष 2023 में जनवरी और फरवरी माह में हत्या के 6 मुकदमे दर्ज हुए जबकि इस साल 4 मामले सामने आये हैं जिनमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीँ हत्या के प्रयास के पिछले साल के 16 मुकदमों की तुलना में केवल 8 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें 47 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है और इस वर्ष लूट और स्नेचिंग के 9 मामलों में 28 लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया की फिरौती के पिछली साल के 4 मुकदमों की तुलना में अबकी बार तीन घटनाएं सामने आई है जिनमें 11 आरोपी काबू किये हैं। उन्होंने बताया की सख्त चोट के 34 मुकदमों की तुलना में 18, साधारण मारपीट के 20 मामलों की तुलना में 10 मामले, बलात्कार के 16 मामलों की तुलना में 4, छेड़छाड़ के 22 मुकदमों की तुलना में 9, दहेज़ के 20 मामलों की तुलना में 13, सड़क दुर्घटना में मृत्यु के 49 की तुलना में 31, सड़क दुर्घटना में घायल के 52 मुकदमों की तुलना में 46, साधारण चोरी के 56 की तुलना में अबकी बार केवल 32 मामले सामने आये हैं। डीएसपी ने बताया की वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक कुल 882 मुकदमे दर्ज हुए जिनकी तुलना में इस वर्ष 716 मुकदमे दर्ज हुए हैं जो पिछली बार के मुकदमों से 166 कम यानी 18.8 प्रतिशत की अपराध में कमी लाने में जिला पुलिस ने सफलता हासिल की है।
इसके अलावा डीएसपी पलवल ने वर्ष 2024 में जिला पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए मिली कामयाबियों का हवाला देते हुए बतलाया कि
✍पलवल पुलिस ने 2024 में अब तक विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे ₹5000 व ₹1000 के दो इनामी बदमाश सहित 15 उदघोषित अपराधी(PO) एवं 32 बेल जंपर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है।
✍अवैध हथियारों की तस्करी व अवैध हथियारों के शौकिन 51आरोपियो को गिरफ्तार जाकर 48 मामले दर्ज किये गये। जिनके कब्जे से 50अवैध देसी कट्टा/ देसी पिस्टल, एक पौना राइफल व 34 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन तथा एक तलवार बरामद किए गए ।
✍वंही ड्रग्स की तस्करी करने वाले 25 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 21 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से करीब 3 करोड़ 50 लख रुपए रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जिनमे 1116 किलो 563 ग्राम गांजा पत्ती, 5 किलो 130 ग्राम अफीम, 4 किलो 708 ग्राम पप्पी हस्क, 19 किलो 171 ग्राम स्मैक व 1 किलो 200 ग्राम सुल्फा तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
✍पलवल पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियो के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 54 मामले दर्ज किये गये और इन आरोेपियों के कब्जे से करीब आठ लाख रुपए की रुपए की कीमत की अवैध शराब जिसमें 1331 बोतल देशी, 504 बोतल अंग्रेजी,924 बोतल बियर शराब एवं 11.5 लीटर कच्ची शराब लहान को बरामद किया गया।
✍सट्टा खाईवाली व जुआ खेलने वाले 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ 22 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से एक लाख 84 हजार 820 रूप्ये की नगदी बरामद की गई।
✍पलवल पुलिस द्वारा करीब 5 लाख की कीमत के चोरी किए हुए वाहन जिनमें एक कार व 3 मोटरसाइकिल शामिल है बरामद किए गए साथ ही वारदातों को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों पर शिकंजा कसा गया।
चालान विवरण- इस दौरान डी0एस0पी0 पलवल ने बतलाया कि एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे पलवल पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु चलाई गई विषेष मुहिम-मैं भी पलवल पुलिस के साथ से जहां हजारों को जोडा वहीं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये 2024 मे 15480वाहनों के चालान करते हुए 596 वाहन इंपाउंड किए। इन वाहनों में मुख्यतः-109 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 60 ब्लैक फिल्म वाहन, 1313 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 679 ओवर स्पीड एवं 10203 लेन चेंज वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 2 करोड़ 42 लाख 78 हजार 300 रुपए का जुर्माना भी किया।
*डी0एस0पी0 ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला की अगुवाई में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाई जाएगी। आगे भी जिला पलवल में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी और अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं है। जिला पुलिस पलवल की आमजन से अपील है कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, चौकी, विशेष यूनिट, पुलिस कण्ट्रोल रूम या डायल 112 नम्बर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।