दो किलोमीटर तक बिना इंजन के चली सुपरफास्ट ट्रेन

Guwahati/Atulya Loktantra : पश्चिम बंगाल में बेंगलुरू-तिनसुकिया में सवार यात्रियों के लिए गुरूवार को दिन काफी भयावह था। यात्रियों की सांसे तब अटक गर्इं जब 21 बोगियों वाली गाड़ी का का इंजन उससे अगल हो गया। यात्रियों की उस समय सांस में सांस आई जब ट्रेन अलीपुरद्वार के मदारीहाट स्टेशन से कुछ दूरी पर जाकर रुकी।

यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे की है। यह ट्रेन असम जा रही थी तभी अचानक ट्रेन का इंजन उससे अलग हो गया। ड्राइवर को इस बात का अहसास लगभग 5-7 मिनट बाद हुआ। ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना अलीपुरद्वार डिविजन के अधिकारियों को दी। ट्रेन रुकने के बाद भी ट्रेन में सवार यात्री के चेहरों पर डर साफ तौर पर देखा जा सकता था।

सौभाग्य की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एसी स्पेशल ट्रेन से इंजन अलग होने के बाद वह धीरे-धीरे अपने आप रुक गई। इंजन जिस समय ट्रेन से अलग हुआ उस समय ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।

ट्रेन के रुकने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बोगियों से इंजन को जोड़ा। ठीक तरह से जांच करने के बाद दोपहर के ढाई बजे ट्रेन को रवाना किया गया। कपलिंग टूटने की वजह से इंजन बोगियों से अलग हो गया था।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video