क्या आपको अपने बिज़नस की Website Banwana hai या फिर आपको किसी ऐसे व्यक्ति या Website Banane Wali company की तलाश है जो आपके व्यापार से सम्बंधित आपके लिए Website बना सके और आपके व्यापर को इन्टरनेट के माध्यम से प्रचारित कर सके. तो आप बिलकुल सही जगह पर है.
आज इन्टरनेट व्यापार का बहुत ही शशक्त माध्यम बन चुका है जिसके माध्यम से लोग अपने व्यापार या सेवाओं को देश विदेश तक बहुत ही आसानी के साथ पहुंचा सकते है. किसी भी व्यापार को प्रचारित करने के लिए कंपनियां टीवी चैनल, समाचार पत्र, रेडियो इत्यादि प्रचार माध्यमों का सहारा लेती थी लेकिन इन्टरनेट का विस्तार होने से website के मध्यम से अपने व्यापार, सेवाओं या वस्तुओं का प्रचार करना बेहद ही सरल हो गया है. यह अन्य प्रचार माध्यमों से ना केवल सस्ता पड़ता है बल्कि आपके व्यापार की पहुँच को व्यापक बनाता है.
हम आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप आपके लिए website banate है. हमारी कुशल टीम आपकी आवश्यकताओं का अध्यन करती है और आपको बेहतर वेबसाइट डिजाईन देने का प्रयास करती है.
Call on 9990464903
[contact-form-7 id=”12722″ title=”Website Banwana hai”]
Website Banwana hai कितना खर्च आता है :
सबसे पहले हमें यह जानना आवशयक है की किसी भी website को बनवाने में किन किन चीजों की जरूरत होती है?
आपको अपनी website banwani है तो आपको मुख्यतः दो चीजों की आवशयकता होगी.
- Domain
- Hosting
Domain क्या होता है ? सरल भाषा में कहें तो Domain किसी भी वेबसाइट का नाम होता है इसे वेबसाइट का यूआरएल भी कह सकते है. उदाहरण के लिए मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम Atulya loktantra है. आपको अपनी Website Banana Hai तो आपको अपने बिज़नस से सम्बंधित एक डोमेन नाम रजिस्टर कराना होगा जो कि आप
- IONOS by 1&1.com
- Godaddy
- Bigrock
इत्यादि वेबसाइट से खरीद सकते है. डोमेन का रजिस्ट्रेशन न्यूनतम एक वर्ष से अधिक हो सकती है. आप .in .com .org अथवा जैसा चाहे उस तरीके का डोमेन रजिस्टर करा सकते है.
Hosting kya hai ? किसी भी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए hosting server आवश्यकता होती है. यह ठीक उसी प्रकार से है जिस प्रकार आपको कोई व्यवसाय करने के लिए एक दुकान website की आवश्यकता होती है जिसमे आप अपने व्यापार से सम्बंधित वस्तुएं रखते है. आपको अपनी वेबसाइट बनवानी है (website banana) तो आपको Hosting किराये पर लेनी पड़ती है जो प्रतिमाह से लेकर सालाना के किराये के आधार पर मिलती है. यह किराया hosting के फीचर के आधार पर तय होता है. सामान्य तौर पर होस्टिंग 99 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से चालू हो जाती है.
Website Kaise Banaye 2020 :
वेबसाइट बनवानी है (website banana) चाहते है तो आपके पास कुछ दस्तावेज (documents) की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से है.
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
Website Banwane में कितना खर्चा आएगा
यह आपके बिज़नस की वेबसाइट की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. हम simple Statics website से लेकर blog, business, eCommerce, travels, social network, news website, networking, music, video एवं अन्य सभी तरह की websites का निर्माण करते है. हम आपकी आवश्यकताओं को जाने बिना किसी भी website के banwane के खर्च का स्पष्ट रूप से विवरण नहीं कर सकते है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें phone या whatsapp के माध्यम से संपर्क कर सकते है.
Website Kaise Banaye 2020 Our Services
Web Design and Development
हमारे लिए प्रत्येक कस्टमर महत्वपूर्ण है इसलिए हम आपको बेहतर वेबसाइट डिजाइन और वेबसाइट डेवलपमेंट की सेवाएँ प्रदान करने में पूर्ण विश्वास रखते है. ग्राहक को संतुष्ट करना हमारा पहला उद्देश्य है.
Branding and Graphic Design
हम आपके व्यवसाय को शानदार बनाने के लिए तैयार है। हम आपकी आवश्यकताओं का पूरा अध्ययन करते हैं और आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपको सेवाए प्रदान करने का पूरा प्रयास करते हैं। ग्राहक की संतुष्टि हमारी संतुष्टि ।
Logo Desining
लोगो डिजाइन आपके व्यापर को ब्रांड बनाने में सहायता करता है। हम आपकी वेबसाइट अथवा व्यापर को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में आपकी सहायता करते है हम आपके व्यापार अथवा वेबसाइट का Logo Designing का भी काम करते है एवं आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।
Search Engine Optimization
हम आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन के परिणामों में सबसे पहले लाने का पूर्ण विश्वास दिलाते है. हम आपका पूरा सहयोग करेंगे एवं आपको पूरी जानकरी प्रदान करेगे जिससे आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके.