नकली टाटा नमक बनाने वाली कंपनी पकड़ी:सीएम फ्लाइंग टीम के साथ की टाटा कंपनी के अधिकारियों ने मारा छापा, भारी मात्रा में नमक बरामद, कंपनी संचालक गिरफ्तार
सीएम उड़नदस्ता व टाटा कंपनी की टीम ने पुलिस के सहयोग से नकली नमक बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया। टीम ने मौके से 43 बोरी तैयार नमक, 50 बोरी खुला नमक, टाटा कंपनी लिखे हुए 12 हजार खाली रैपर व मशीनों को जब्त किया है। शहर थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कापी…

