फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन को सेवा भारती ने भेंट किए मास्क
फरीदाबाद-04 जून, 2021: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित जनमानस को राहत दिलाने के कार्य में ”सेवा भारती” की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय को एक हजार मास्क भेंट किए गए। इससे पहले भी पाच हजार मास्क पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह को उनके कार्यालय में सौंपे गए हैं। इन मास्को को पुलिसकर्मी चेकिंग के…

