क्लीनिक पर हेल्थ विभाग का छापा:लिंग जांच का भंडाफोड़, दंपती गिरफ्तार, 15 हजार रुपए लेकर यूपी में कराते थे गर्भपात
हेल्थ विभाग ने बल्लभगढ़ स्थित एक क्लीनिक पर छापेमारी कर लिंग जांच और गर्भपात गिरोह का फंडाभोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दंपती को भी गिरफ्तार किया है। विभाग को सूचना मिली थी कि क्लीनिक में लिंग जांच के बाद गर्भपात कराने के लिए महिलाओं को यूपी ले जाया जाता है। इसके बाद सीएमओ ब्रह्मदीप ने डॉ.…

