अनाज मंडियों में किसानों से हो रही लूट, हर बैग पर 160 ग्राम गेहूं की लग रही चपत, जानिये कैसे
सिरसा। अनाज मंडियों में किसानों के सामने गेहूं की चपत लगाई जा रही है। मंडियों में प्रति बैग 160 ग्राम ज्यादा तौल जा रही है। इससे अभी तक लाखों रुपये गेहूं का गोलमाल किया गया है। अभी भी गेहूं तौलने का मंडियों में कार्य जारी है। जिले की मंडियों में अभी तक करीब 70 लाख गेहूं की आवक हो चुकी…

