नाइजीरियन व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भड़ाफोड़
फरीदाबाद। नाइजीरियन व्यक्तियों के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए आरोपी अजय उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय उर्फ मोनू, स्क्रिन लेमोगोउन और हैम्फरी का नाम शामिल है। आरोपी विदेशी नागरिक को रेंट पर मकान तथा गाइड करने का काम…

