अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सड़क किनारे और बस्तियों में वितरित किए मास्क
फरीदाबाद-25मई,2021: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाई पास और बस्तियों में जाकर बालक – बालिकाओं में मास्क वितरित किए। कोरोना संक्रमण के काल में क्या करें और कया न करें इसकी संक्षिप्त जानकारी देकर उन्हें इस रोग के प्रति जागरूक किया।तिगांव पुल, बाईपास रोड पर स्ट्रीट चिल्ड्रन को मास्क वितरित किए। डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख अखिल…

