हरियाणा में Lockdown की नई टाइमिंग जारी, सभी उद्योग चलेंगे, जिम व रेस्टोरेंट भी खुले, जानें क्या हुए बदलाव
चंडीगढ़। New Timing of Lockdown in Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य में लाकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने के बाद राहतों को लेकर नई टाइमिंग जारी की है। राज्य सरकार ने सभी उद्योगों को चलाने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही राज्य में जिम और रेस्टोरेंट भी खुल गए हैं, लेकिन इनके लिए समय तय किया गया है।…

