आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्र के जागरण का उत्सव: मूलचंद शर्मा
– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक विभाग एवं सुमधुर ध्वनि द्वारा सांस्कृतिक संध्या में किया संबोधित – संत सूरदास को समर्पित किया गया था कार्यक्रम, पद्मश्री सुमित्रा गुहा सहित हरियाणवी कलाकारों ने भी बांधा समां फरीदाबाद, 29 नवंबर। आजादी के अमृत महोत्सव को वर्ष भर मनाये जाने की कड़ी में गत सांय कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा समुधर हंस…

