Departmental officers सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायते तथा सरल पोर्टल पर प्राप्त हुए लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र करें निपटान : सीटीएम द्विजा
Palwal / अतुल्य लोकतंत्र ( मुकेश बघेल) सीटीएम द्विजा ने कहा कि सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों तथा सरल पोर्टल पर प्राप्त हुए आवेदनों का सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित समय पर निपटान करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग की जो भी शिकायतें पेंडिंग है, उसे यथाशीघ्र पूरा करके पोर्टल पर अपलोड करवाएं।…

