महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार ने कबाड़ से बनाई जीप, आनंद्र महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, बदले में Bolero देने की पेशकश की
नयी दिल्ली। हिन्दुस्तान 'जुगाड़' का मुल्क है। जब ज्यादातर देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां गाड़ियों को अत्याधुनिक और उसकी कास्ट को कम करने के लिए बैठक कर रही थीं उसी वक्त हिन्दुस्तान के एक आम शख्स ने कुछ ऐसा किया। जिसको देखकर महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा मोहित हो गए और उन्होंने उस शख्स को बोलेरो देने की पेशकश की।…

