एकनाथ शिंदे ने जीता सदन का विश्वास, फिर बिखरा उद्धव खेमा, लगे ED-ED के नारे
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शह और मात के खेल की अंतिम लड़ाई भी जीत ली है। इसी के साथ ही नई सरकार आगे बढ़ने के लिए तैयार है और उन्होंने अपने सामने मौजूद तमाम बाधाओं से पार पा लिया है। सदन में विपक्षी विधायकों के ध्वनिमत से बहुमत साबित करने की बात पर ऐतराज जताए जाने…

