बिजेंद्र नेहरा की धर्मपत्नी के शोक मे सांत्वना देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद: पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज रविवार को गांव सागरपुर मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह- प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी के शोक में उनके घर पहुँचे। विपुल गोयल ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच सभी को ढांढस बंधाया ओर सांत्वना दी। गोयल ने कहा कि अकस्मात हुई ये क्षति पीड़ित परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है…

