हरियाणा की बनने लगी लैंड ऑफ अपाच्र्यूनिटी की ग्लोबल इमेज
सूरजकुंड ( अतुल्य लोकतंत्र ):हरियाणा सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों तथा खेल, उद्योग, कृषि, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नागरिकों व संस्थाओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन से वैश्विक स्तर पर प्रदेश को अवसरों की भूमि (लैंड ऑफ अपाच्र्यूनिटी) की पहचान मिल चुकी है। लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई देशों का प्रतिनिधिनमंडल भी रविवार को हरियाणा की विकासगाथा से बेहद प्रभावित नजर आया।…

