सी.एम.फ्लाइंग द्वारा अवैध रूप से भांग की गोली, तम्बाकू व सिगरेट बेचने वाले पर मारे गए छापे में हुआ NDPS का केस दर्ज हो सकती है 10 वर्ष तक कि सजा और 2 लाख रुपये जुर्माना।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह०) फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई थी कि मकान no 59 आदर्श नगर कॉलोनी बल्लभगढ़ में अवैध रूप से भांग की गोली, बीड़ी सिगरेट, पान मसाला व गुटके इत्यादि का गोदाम बना रखा है जिसमें टैक्स चोरी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर श्री राजेश चेची DSP मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा नसीब कर निरीक्षक, कराधान…

