गांव भमरौला जोगी में भमरौला केसरी प्रतियोगिता फाइनल का शुभारंभ
पलवल (अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल • गांव भमरौला जोगी में भमरौला केसरी प्रतियोगिता फाइनल का शुभारंभ : युवा खेल समिति भमरौला के अध्यक्ष श्री राजवीर फौजी (रिटायर्ड पैरा कमांडो) की अध्यक्षता में किया गया जो प्रतियोगिता में रखे गए आर्मी में कमांडो ट्रेनिंग के सभी इवेंट जिनकी ट्रायल दीपावली वाले दिन ली गई जिसमें 16 बच्चे सेलेक्ट हुए थे…

