जिला के सभी तहसील कार्यालयों में एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाएं : जिला उपायुक्त विक्रम
– सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के दिए काम में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के निर्देश – कार्यालयों में समय दें अधिकारी, अगर अन्य ड्यूटी पर हैं तैनात तो कार्यालय से इसकी सूचना आम जनता को दी जाए – जमाबंदी, कोर्ट केस व स्वामित्व संबंधी सभी मामलों को भी प्राथमिकता के तौर पर निपटाने के दिए आदेश फरीदाबाद, 20 सितंबर। जिला के सभी तहसील कार्यालयों में…

