अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 50 ग्राम के नेपाली पश्मीना शाल की बढ़ रही डिमांड
सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 29 मार्च। भले ही मौसम गर्मी का हो लेकिन अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में जंगल सिल्क एंड पश्मीना उद्योग चला रही नेपाल की पूजा के स्टॉल पर पशमीना से बने उत्पादों के शौकीनों की भीड़ लगी है। आराम, सुंदरता और स्टेटस सिंबल का प्रतीक पश्मीना शॉल की दीवानगी यूरोपियन देशों तक छाई हुई है। सिल्क के पुश्तैनी काम को…

