यूथ फेस्टिवल में आई एल आर, जसाना ने परचम लहराया
Faridabad : इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ & रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद द्वारा त्रिदिवसीय यूथ फेस्टिवल, 2021 में अलग-2 इवेंट्स में भाग लिया गया I यह यूथ फेस्टिवल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा प्रायोजित तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज, फरीदाबाद द्वारा आयोजित किया गया I यह यूथ फेस्टिवल 14 से 16 दिसम्बर, 2021 तक चला I इस प्रतियोगिता में आई एल आर…

