स्वच्छता अपनाकर तन और मन दोनों को रखें स्वस्थ – राजेश नागर
पल्ला क्षेत्र में विधायक राजेश नागर ने की सफाई अभियान की थामी कमान फरीदाबाद। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने आज सूर्या विहार आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान की कमान थामी। उन्होंने स्थानीय लोगों, निगमकर्मियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों संग मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि सफाई अभियान को हमें अपने पूरे मन से…

