नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4506 वाहन, 123 के काटे चालान, 4 वाहन को इम्पाउंड
होटल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग करके 14 एफ आई आर दर्ज कर 21 आऱोपी गिरफ्तार, 417 लोगों के काटे गए पर्चा अजनबी फरीदाबादः पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 05/06 अगस्त 2022 की रात्रि पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता…

