सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्याकालीन बेला में मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया के गीत पर जमकर बजी सीटियां
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 29 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मनाए जा रहे 35वें सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सांय मेरा बलमा बडा स्याणों, ठंडा कोको कोलो लायो। कभी आर कभी पार लगा तीरे नजऱ। मेकअप ज्यावै मिसयूज मेरा, घूंघट बैन करवा दे हो…

