निकिता तोमर हत्याकांड: बचाव पक्ष के दो गवाहों ने दर्ज कराए बयान, बोले- जिस वक्त घटना हुई, आरोपी तौसीफ सोहना में था
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में बचाव पक्ष की ओर से मंगलवार को दो गवाह कोर्ट में पेश हुए, जिन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। गवाहों ने कोर्ट को बताया कि पुलिस जिस दिन और समय वारदात को अंजाम देने की बात कह रही है, उस समय मुख्य आरोपी तौसीफ सोहना में माैजूद था। अब इस केस…

