वीकेंड लॉकडाउन ने बढ़ाई प्रवासी मजदूरों की चिंता, ‘अब कोरोना का नहीं, रोजी-रोटी छिनने का डर’
8 जनवरी को जब मोहम्मद हारुन अपने घर से रिक्शा लेकर निकले तो सड़कें सूनी दिखीं और पता लगा कि सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। कुछ घंटे इंतजार करने के बाद वो पूर्वी दिल्ली में पड़ने वाली दल्लूपुरा की अपनी मजदूर बस्ती में लौट आए। चार साल पहले हारुन बिहार के अररिया से 1300 किलोमीटर दूर राजधानी दिल्ली चार…

