जेल से बाहर आया, खुशी में किया फायर, पुलिस ने भेजा फिर जेल
फरीदाबाद, 30 मई । पुलिस थाना तिगांव की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। दीपक फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है जो कुछ दिन पहले ही हत्या के प्रयास के मुकदमे में जेल से बाहर आया था। आरोपी ने तिगांव के अंदर स्थित अनाज मंडी में अपने जेल से बाहर आने…

