डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय एलुमिनी सीरीज के तहत आयोजित सेमीनार में एन. एस. डी., वाराणसी के डायरेक्टर, रामजी बाली ने पढ़ाया रंगमंच के जरिये जीवन का पाठ
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में ‘रंगशाला: जीवन की पाठशाला’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व् वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एन. एस. डी., वाराणसी के डायरेक्टर, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित, श्री रामजी बाली ने शिरकत की | रामजी बाली ना केवल एक कुशल रंगमंच कर्मी रहे…

