Verification होने से असल अपराधियों पर त्वरित अंकुश लगाया जा सकता है- पुलिस अधीक्षक पलवल
Palwal Mukesh Baghel /पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल भा.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पानें हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायदारों की पुलिस वेरिफिकिशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें । क्योकि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है…

