SBI Research में दावा, इतने दिनों में पीक पर होगी कोरोना की दूसरी लहर
नई दिल्ली: महामारी को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च यूनिट SBI Research ने रिपोर्ट पेश की है। एसबीआई रिसर्च ने दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में हम इस लहर के 'peak' पर होंगे। ऐसे में एसबीआई रिसर्च…

