प्रशासनिक अधिकारियों का नंबरदारों के साथ संचार तालमेल में कारगर साबित हो रहा है स्मार्ट फोन : डीसी जितेन्द्र यादव
कैम्प लगाकर फरीदाबाद और बड़खल तहसील के नंबरदारों को वितरित किए गए स्मार्टफोन फरीदाबाद,12 जुलाई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि स्मार्ट फोन प्रशासनिक अधिकारियों का नंबरदारों के साथ संचार तालमेल में कारगर साबित हो रहा है। आज मंगलवार को खेल परिसर सेक्टर-12 में कैम्प लगाकर फरीदाबाद और बड़खल तहसील के नंबरदारों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कैंप की अध्यक्षता सीटीम नसीब कुमार ने…

