डीसी विक्रम ने फरीदाबाद के नागरिकों से अपील करते हुए कहा बरसात ज्यादा थी, जल्द हम स्थिति को पूरी तरह सामान्य कर लेंगे
– जलभराव को लेकर पूरी रात सड़कों पर रहने के बाद सुबह फिर एक्शन में दिखे उपायुक्त विक्रम, शहर के प्रत्येक जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर निर्देश दे रहे हैं उपायुक्त – फरीदाबाद शहर से जल निकासी के लिए 25 अतिरिक्त पंप बढवाए गए, टैंकरों की संख्या में भी किया गया इजाफा – एनएचएआई अधिकारियों को लगाई फटकार कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी…

