आईटीआई की छात्राओं को छात्रवृति स्कीम के बारे में छात्राओं को अवगत कराया
फरीदाबाद,10 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि आईटीआई के प्रांगण में आईटीआई की छात्राओं को नवगुरुकुल एनजीओ के तत्वावधान में एक साल के आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति स्कीम के बारे में अवगत कराया गयाǀ इसमें फरीदाबाद जिले की सभी आईटीआई की छात्राएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को एनजीओ द्वारा चलाये गए…

