Tandav Web Series के विवादित दृश्यों का मामला, अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड से पूछताछ
अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार को तांडव वेब सीरीज के संबंध में बयान दर्ज कराने हजरतगंज थाने पहुंची। वहां से एसआईटी टीम उन्हें विवेचना सेल के कार्यालय ले गई और साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा, एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा व इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला…

