बच्चों ने मारपीटकर वूद्व मां को घर से निकाला,ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम ने दिया सहारा
फरीदाबाद। बच्चों द्वारा मारपीटकर घर से निकाली गई वृद्व मां को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने सहारा देकर नेक काम किया है। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता(डीएएलएसए) का फोन आया कि बीके अस्पताल के मेन गेट के पास एक वृद्व महिला लावारिस हालत में बैठी हुई है। किशन लाल बजाज…

