बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही परिषद का उद्देश्य-पारीसा शर्मा
उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने शिशुगृह के बच्चों संग पिकनिक मना की जमकर मस्ती पंचकूला: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह के बच्चों संग यवनिका गार्डन में पिकनिक मना परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बच्चों संग जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने पार्क में लगाई गई विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी देखी। बच्चों ने झूलों पर जमकर…

