आने वाली सदी वैकल्पिक ईंधन के नाम होगी – राजेश नागर
तिगांव में पीएनजी लाइन डालने के काम की शुरुआत करते बोले विधायक राजेश नागर फरीदाबाद : भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव में वृंदावन गार्डन के पास पीएनजी लाइन डालने के काम की शुरुआत करवाई। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से नारियल फुड़वाया। विधायक राजेश नागर ने कहा कि ईंधन और ऊर्जा के परंपरागत साधन सीमित हो चले हैं इसलिए आने…

