‘मौत क्यों रात भर नहीं आती’ नाटक ने छोड़े गहरे सवाल
फरीदाबाद; फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस और नगर निगम के सहयोग से एनआईटी रोजगार्डन स्थित ओपन एयर थियेटर में आयोजित हो रहे तीसरे फ़रीदाबाद थियेटर फेस्टिवल के छठे दिन नाटक मौत क्यों रात भर नहीं आती का मंचन हुआ। यह नाटक मध्यमवर्गीय परिवारों की मानसिकता और मूल्यों को उजागर करता है। इस नाटक में दिखावे के रूप में लोन पर सामान लेने,…

