मोर की आकृति ने अकीला को दिखाई कौशल विकास की राह
-देश विदेशों में अकीला के हैंड वर्क परिधानों की खासी डिमांड सूरजकुंड, 02 अप्रैल। खुद के दुप्पटे पर ट्रायल के तौर पर की गई कारिगिरी ने सिलाई कढ़ाई के क्ष्रेत्र में अलीगढ़ की अकीला बानो को एक कुशल हुनरमंद बना दिया। इसी हुनर की बदौलत वह अन्य महिलाओं को भी इस कला में पारंगत बनाकर उन्हें स्व रोजगार से जोड़…

