जीवन का उदेश्य हो समाज कल्याण : श्री श्री प्रताप पुरी जी महाराज
दिल्ली: अध्यात्म योग संस्थान द्वारका नई दिल्ली द्वारा भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत 2078 के उपलक्ष में आयोजित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 किया गया, जिसका विषय:- ``भारतीय नव वर्ष का वैदिक योग`` था जिसमें अनेक विद्वानों, आचार्यों, संन्यासियों , छात्रों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया…

